साइबर हमला: पत्रकार का मोबाइल हैक, अश्लील लिंक भेजे गए, बैंक खाते से गायब हुए रुपये

Share

जौनपुर (मड़ियाहूँ)।
जनपद में साइबर अपराध की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने न केवल पत्रकार समुदाय को झकझोर दिया है, बल्कि आम नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय पत्रकार राहुल कुमार, निवासी गंज यादव बस्ती, थाना मड़ियाहूँ, साइबर हमले का शिकार हो गए हैं।

राहुल कुमार के मुताबिक, 20 जुलाई 2025 की सुबह करीब 9:30 बजे, उनके दोनों मोबाइल नंबर. 7398975064 और 7380975064 अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा हैक कर लिए गए। इसके तुरंत बाद, उनके व्हाट्सएप अकाउंट का कंट्रोल हैकरों के हाथों में चला गया, और वहां से परिजनों व परिचितों को अश्लील व आपत्तिजनक लिंक भेजे जाने लगे।

बैंक खातों से कटने लगे रुपये:—————
सबसे खतरनाक पहलू तब सामने आया, जब पता चला कि इन लिंक पर क्लिक करने वाले लोगों के बैंक खातों से स्वतः ही रुपये कटने लगे। खुद राहुल कुमार को भी इस हैकिंग के चलते आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।

राहुल ने मड़ियाहूँ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही उन्होंने अपने मोबाइल नंबरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

साइबर थाने ने दिखाई तत्परता:———-
शिकायत मिलते ही साइबर थाना पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से कार्रवाई करते हुए त्वरित राहत प्रदान की, जिसके लिए राहुल ने साइबर टीम का आभार जताया।

“यह केवल मेरी नहीं, सबकी सुरक्षा का सवाल है” राहुल

पत्रकार राहुल ने कहा कि यह घटना केवल किसी एक व्यक्ति का व्यक्तिगत मामला नहीं है, बल्कि सामान्य जनता के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि जनजागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को साइबर ठगी से बचने के उपायों की जानकारी दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

सावधान रहें, सतर्क रहें:
कभी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। किसी संदिग्ध संदेश या कॉल के मामले में तुरंत साइबर सेल से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!