आजमगढ़ बिंद्राबाज़ार। जनहित की समस्याओं को लेकर सड़क निर्माण अधूरा होने की वजह से क्षेत्रीय लोगों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया एवं जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम को सौंपा ज्ञापन। वही साथ मिला आम आदमी पार्टी के लोगों का आज बुधवार को आम आदमी पार्टी आजमगढ़ इकाई के द्वारा प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव व जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में आम आदमीं पार्टी आज़मगढ़ के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों द्वारा कोटिला मांगरावा मार्ग मोहम्मदपुर का कार्य बिना पूर्ण किए फर्जी भुगतान लेने व कार्य आधा अधूरा करनें के संबंध में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा, भ्रष्टाचार विरोधी नारे लगाते हुये कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट से ज़िलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन लेने ए डीएम प्रशासन आये जिन्होंने कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया। इस मौक़े पर आम आदमीं पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि सरकार के नाक के नीचे खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है बोर्ड लगाकर ठीकेदार व संस्था रोड का कार्य पिछले साल ही पूर्ण दिखा रही है जबकि अवंतिकापुरी मार्ग मगरावा कोटिला अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है जगह जगह गिट्टी व मिट्टी का ढेर पड़ा हुआ है लगभग तीस गाँवों के लोग प्रभावित हैं आना जाना दूभर हो गया है
संभवतः भुगतान भी अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से हो गया है।ये तो एक रोड का मसला है पूरे जिले में रोड के नाम पर न जाने कितने धन का बंदरबाँट हो रहा है।इसकी तत्काल जाँच कराकर कार्रवाई नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी अपने सहयोगियों के साथ आंदोलन को बाध्य होगी। ज़िलाध्यक्ष रविन्द्र यादव ने कहा कि अवन्तिकापुरी धार्मिक स्थल है और हमारे शास्त्रों में लिखा है कि सभी धार्मिक स्थलों की यात्रा करने के बाद अगर आप अवंतिकापुरी नहीं आए तो आपकी धार्मिक यात्रा पूरी नहीं मानी जाएगी ऐसे पवित्र स्थल को जाने वाले मार्ग को भी भ्रष्टाचारियों ने नहीं छोड़ा। सरकारी अभिलेख में यह रोड मई 2023 को बनना शुरू होकर मई 2024 में बनकर तैयार हो चुकी है जबकि पूरी रोड पर अभी तक मात्र 10% के लगभग कार्य हुआ है कार्य पूर्ण करने के पूर्व ही कार्य पूर्ण का बोर्ड लगा देने का मतलब बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी जाँच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की गईं तो आंदोलन होगा जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
कार्यक्रम में अरुण मौर्य, शाहिद खान, राम जनम, अंजनी राय, राजेश यादव, रमेश मौर्य, अनिल यादव, दीनबंधु गुप्ता, राजेश सिंह, रामरूप यादव, अन्नू राय, एडवोकेट एम पी यादव, हरिश्चंद गौतम, बाबू राम यादव, मुकेश राजभर, तनवीर रिजवी, राजन सिंह, उमेश यादव आदि साथी उपस्थित रहे।