जौनपुर। जीआरपी भंडारी पुलिस ने त्रिलोचन महादेव रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटी अज्ञात लाश बरामद किया जिसकी बाद में पहचान हो गई है। जलालपुर थाना क्षेत्र मकरा गांव निवासी अवनीश चौहान 32 वर्ष पुत्र शत्रुघ्न चौहान की लाश बीती रात रेलवे ट्रैक पर कटी अवस्था में पाई गई। घटना की जानकारी थाना जीआरपी भंडारी को मिली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। कोई इस घटना को आत्महत्या बता रहा है तो कोई इस ट्रेन दुर्घटना बता रहा है। तो कोई हत्या कर फेकना बता रहा है। फिल्हाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
ट्रेन से कटी अज्ञात लाश की हुई पहचान, हत्या या आत्महत्या
