सोसायटी निर्धन निर्बल समाज के उत्थान के लिए कर रही कार्य-अध्यक्ष सुनील मेहता
कानपुर। नेककाज चैरिटेबल सोसायटी के द्वारा दादा नगर एसबीआई चौराहे पर होली एवं पर आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद सैकड़ो व्यक्तियो को रंग गुलाल एवं गुझिया भरे डिब्बे वितरित किए गए। इस मौके पर अध्यक्ष सुनील मेहता एवं उपाध्यक्ष अखिलेश गर्ग ने बताया कि विगत वर्षों से सोसायटी अनाथालय एवं वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री एवं आवश्यक सामग्री वितरित की जाती है। तथा मूकबधिर एवं दृष्टिबाधित बच्चों के लिए शिक्षा में अनुदान दिया जाता है। वही धर्मेन्द्र अवस्थी ने कहा कि भारतीय त्योहारों पर मजदूरों एवं कामगारों को सोसायटी मिठाईयां तथा अन्य सामग्री वितरित कर उनको खुशियां देने का कार्य सोसायटी करती है। इसी श्रृंखला में आज सैकड़ो जरूरतमंदों को निशुल्क मिष्ठान एवं रंग गुलाल वितरित किए गए। मिष्ठान के डिब्बे तथा रंग गुलाल जैसे ही जरूरतमंदों को मिले उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी। गुझिया के डिब्बे पाकर महिला कामगार सुमित्रा ने सोसायटी के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। अध्यक्ष सुनील मेहता ने बताया कि वर्ष 2015 से सोसायटी निर्धन तथा निर्बल समाज के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही है। मुख्य रूप से श्रीकान्त राय आलोक त्रिपाठी एसके सिंह ऋषि पाण्डे अरुण मिश्रा एसएन सिंह धर्मेन्द्र अवस्थी संजय दास मानता प्रमोद कुमार जे पी शुक्ला केके सिंह शुभांकर बाजपेई यश सनातन राम कुमार यादव बी एल माली सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।