“पूर्वांचल लाईफ” पकंज तिवारी
जौनपुर। जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर कुछ शिक्षकों के एक, दो डोक्यूमेंट्स अपलोड ना होने के कारण दिसंबर माह से उनका वेतन रोक दिया गया था जबकि शिक्षकों के आर्थिक तंगी की परवाह ना करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी द्वारा शिक्षकों से दिसंबर माह के अंत में आवश्यक डोक्यूमेंट्स लाकर अपलोड करवाने कों कहा गया ताकि जनवरी तक डोक्यूमेंट अपलोड हो जाए तो दोनो माह का वेतन भुगतान किया जा सके।आर्थिक तंगी से जूझ रहें शिक्षकों ने बढ़े ठंड और शीतलहर में दौड़ धुप करके जैसे तैसे डोक्यूमेंट तैयार करवाये पर जब अपलोड करने के लिए इएचआरएमएस मानव सम्पदा आदेश पोर्टल पर क्लिक किए तो पिछले पंद्रह दिनों से अपलोड फैसिलिटी ही बंद है।अपलोड की प्रक्रिया बंद होने से जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक परेशान है। इस बाबत बीआरसी पर पूछे जाने पर सूचना मिली की पोर्टल बंद चल रहा जिससे डोक्यूमेंट अपलोड नहीं किया जा सकता। जबकि इस मामले में जौनपुर के बीएसए से सम्पर्क करने की कोशिस की गई लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया। अब ऐसे मामले में जनपद और प्रदेश के शिक्षा अधिकारीयों कों इन शिक्षकों के परेशानियों कों ध्यान देना चाहिए। बताया जा रहा हैं कि डोक्यूमेंट अपलोड की व्यवस्था तत्काल शुरू कराने हेतु और वेतन जारी करने का निर्देश की प्रतीक्षा में यह शिक्षक ऑफिस के चक्कर काट रहें।