पीयू के डेढ़ हजार शिक्षकों की होली होगी फीकी

Share

मूल्यांकन के दो माह बाद नहीं मिला पारिश्रमिक

पारिश्रमिक के लिए शिक्षक विश्वविद्यालय का लगा रहे हैं चक्कर
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में यूजी पीजी विषम सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्यांकन दो माह पूर्व समाप्त हो गया है । मूल्यांकन कार्य 1500 परीक्षको ने पूरा किया, अब होली आ गई । लेकिन अब तक उनकी पारिश्रमिक नहीं मिली।

बता दें कि यूजी पीजी कक्षाओं के विषय में सेमेस्टर की परीक्षाओ (2024 – 25 ) के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिसंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू हुआ, जो फरवरी के पहले समाप्त तक हुआ। मूल्यांकन के समाप्त हुए करीब दो माह बीत चुके हैं। मूल्यांकन में कार्य डेढ़ हजार परीक्षको ने यूजी पीजी विषम सेमेस्टर के 35 विषयों के उत्तर पुस्तिकाएं का मूल्यांकन किया था। परीक्षकों ने मूल्यांकन के बाद अपनी पारिश्रमिक सीट भरकर विश्वविद्यालय को भुगतान के लिए दिया।विश्वविद्यालय ने भरोसा दिया था कि उनका पारिश्रमिक शीघ्र उनके खाते में पहुंच जाएगा । लेकिन दो माह बाद भी
भुगतान नही आया ।इधर होली भी आ गई है, लेकिन डेढ़ हजार परीक्षको के खाते में अभी तक विश्वविद्यालय ने पारिश्रमिक नहीं भेजी है । जिसके लिए विश्वविद्यालय का चक्कर परीक्षक लग रहे हैं । हालांकि वहीं सूत्रों का कहना है वित्त अधिकारी की अधिकारी के जाने के बाद कार्यवाहक वित्त अधिकारी के कभी कभार आते हैं और या तो हस्ताक्षर के लिए फाइलों को लेकर अंबेडकर नगर विश्वविद्यालय जाना पड़ता है। जिसके चलते परीक्षकों की पारिश्रमिक लटका है। वही उड़ाका दल के काफी सदस्यों की भी पारिश्रमिक लटकी है। इस तरह देखा जाए तो 1500 शिक्षकों के अलावा अन्य प्रयोगात्मक मौखिक परीक्षाओं में सेवा दो चुके शिक्षकों का भी पारिश्रमिक लटकी हुई है।

इस बारे में शिक्षक नेता डॉ एलपी मौर्य समेत अन्य शिक्षको ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुए दो माह बीत गए हैं। लेकिन अभी शिक्षकों की लाखों रुपए पारिश्रमिक नहीं भेजी गई है। जिससे शिक्षकों को आगे होली के त्यौहार का फीका होना तय है।

=== वर्जन ===

परीक्षको द्वारा की गई यूजी पीजी की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पारिश्रमिक भुगतान कुछ लोगों का हो गया है और प्रक्रिया में है शीघ्र उनके खाते में भुगतान हो जाएगा। भुगतान में कोई समस्या नहीं आएगी।

डॉ विनोद कुमार सिंह
परीक्षा नियंत्रक
पूर्वांचल विश्वविद्यालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!