जौनपुर के दर्जनों विकास कार्य योजना के साथ मुख्यमंत्री से मिले कृपाशंकर सिंह

Share

माँ शीतला देवी मंदिर (चौकियाँ धाम) को कारिडोर बनाकर किया जाय जीर्णोधार

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एंव महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने लखनऊ में शिष्टाचार भेंट करके जनपद जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों के महत्वपूर्ण विकास संबंधी कई विषयों पर ज्ञापन देकर विस्तार पूर्वक चर्चा किए। मुख्यमंत्री को दिए गए कार्यों की सूची निम्नवत है। जिसमे सबसे पहले माँ शीतला देवी मंदिर (चौकियाँ धाम) का कारिडोर बनाकर जीर्णोधार करने के संदर्भ में पत्र! राजस्व ग्राम भोसिला ग्राम पंचायत मितावा पोस्ट मितावा तहसील बदलापुर जनपद जौनपुर में स्थित ६८ एकड़ जल खाते के लिए आरक्षित भूखंड पर पर्यटन स्थल बनाने की दृष्टि से भव्य झील एंव भव्य उद्यान बनाने के संदर्भ में पुनः पत्र दिया। विकास खंड महराजगंज अंतर्गत फत्तूपुर में स्थित परमहंस योगाश्रम सहज धाम के परिसर में बन रहे! भव्य भगवान श्री कृष्ण जी के मंदिर (श्री नारायण दिव्य धाम मंदिर) के जीर्णोधार सुंदरीकरण नवीनीकरण और बाउंड्रीकरण के साथ साधु संतों भक्तों के ठहरने भवन निर्माण हेतु एंव परिसर में छात्रों को धर्म के बारे में जानकारी ओर संस्कृति शिक्षा और पठन पाठन हेतु पुस्तकालय बनाने के संदर्भ में पुनः पत्र दिया। विकास खंड बक्शा अंतर्गत देवस्थान (मंदिर) खमपुर – सहोदरपुर परिसर में स्थित तालाब के सुंदरीकरण और मंदिर परिसर के सुंदरीकरण के संदर्भ में पत्र दिया। विकास खंड महराजगंज अंतर्गत ग्रामसभा कल्याणपुर में सई नदी के तट पर बाबा बोझनाथ घाट पर स्थित श्री बाबा बोझनाथ मंदिर परिसर के जीर्णोधार नवीनीकरण और सुंदरीकरण बाउंड्रीकरण करने और परिसर में साधु संतों और भक्तों के रुकने के लिए भवन निर्माण और छात्रों को धर्म एंव संस्कृति की जानकारी और शिक्षा से संबंधित पठन पाठन के लिए पुस्तकालय बनाने और मंदिर के समीप सई नदी पर घाट बनाकर सुंदरीकरण करने के संदर्भ में पत्र दिया। विकास खंड महराजगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरा गंभीर शाह में स्थित नई दिल्ली बाजार के समीप गाटा संख्या ७३५ में दो एकड़ क्षेत्रफल में फैले तालाब पर पर्यटन की दृष्टि से आस पास के कई गांवों के रहवासियों को घूमने टहलने और व्यायाम करने हेतु सुंदरीकरण करने के संदर्भ में पत्र दिया। जनपद जौनपुर में स्थित उसरा बाजार, कलियरा से तेजी बाजार, बरईपार होते हुए मछली शहर मार्ग तक दो राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजमार्गो को आपस में जोड़ने वाली सड़क को मिनी फोरलेन अथवा ७ मीटर चौड़ीकर उच्चीकरण नवीनीकरण के संदर्भ में पुनः पत्र दिया। जनपद जौनपुर में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग ३१ सिकरारा से शेरवा बरईपार होते हुए सुजानगंज राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज गोरखपुर संपर्क मार्गो को जोड़ते हुए बेलवार होकर प्रतापगढ़ जोड़ने वाले मार्ग को मिनी फोरलेन अथवा ७ मीटर चौड़ीकरण उच्चीकरण नवीनीकरण के संदर्भ में पत्र दिया। बदलापुर विधानसभा के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज गोरखपुर से जुड़ने वाले भटपुरा शाहपुर नेवादा कल्याणपुर बोझनाथ घाट से मुगरा बादशाहपुर के अंतर्गत बोझनाथ घाट से सोनहिता भाऊपुर मोड़ तक के संपर्क मार्ग को लगभग ५.३० मीटर तक चौड़ीकरण करने एंव उच्चीकरण नवीनीकरण की स्वीकृति के संदर्भ में पत्र दिया। बदलापुर विधानसभा के अंतर्गत बदलापुर नहर की पटरी से होते हुए बिठुआ कला (कठार) और ढेमा होकर सीड होते हुए बिझवट नहर की पटरी प्रतापगढ़ के बॉर्डर तक के संपर्क मार्ग को ५.३० मीटर चौड़ीकरण करने एंव उच्चीकरण नवीनीकरण करने के संदर्भ में पत्र दिया! विकास खंड बक्शा के अंतर्गत तेजीबाजार से मरघुपुर वाया सहोदरपुर संपर्क मार्ग की दूरी लगभग ३ किलो मीटर के सड़क मार्ग को नवनिर्मिति के लिए पत्र दिया। विकास खंड करंजकला अंतर्गत रामपुर – जौनपुर संपर्क मार्ग से खुटहन जौनपुर मार्ग जेठपुरा गेट नगीना की पान की दुकान तक की दूरी लगभग ७ किलो मीटर तक के सड़क मार्ग को नवनिर्मिति के लिए पत्र दिया। विकास खंड करंजकला अंतर्गत एन.एम.सेंटर से श्रीमती कलावती देवी पूर्व प्रधान मोकलपुर के घर से होते हुए मां कौशल्या सेकेंडरी स्कूल मोकलपुर नेवादा तक की लगभग २ किलो मीटर सड़क की नवनिर्मिति के लिए पत्र दिया! विकास खंड करंजकला के अंतर्गत मल्हनी जौनपुर संपर्क मार्ग करंजकला बाजार से छबीलेपुर बाजार होते हुए छुंछा पुल तक की लगभग ७ किलो मीटर की सड़क को नवीनीकरण के लिए पत्र दिया। विकास खंड महराजगंज के अंतर्गत राईपुर प्राइमरी स्कूल, सिंह बस्ती से केशवपुर की छोटी नहर पटरी से होते हुए भटपुरा कल्याणपुर संपर्क पर स्थित बड़ी नहर व जल निगम की टंकी के समीप तक के लगभग १ किलो मीटर के संपर्क मार्ग को नव निर्माण के लिए पत्र दिया। विकास खंड महराजगंज अंतर्गत भटौली तिराहे से गोठवा होते हुए रामपुर नार तक के लगभग २ किलो मीटर के संपर्क मार्ग की नवनिर्मिति के लिए पत्र दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उपरोक्त सभी महत्वपूर्ण विकास संबंधी कार्यों को करवाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करने के लिए जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!