जौनपुर कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित केंद्रीय बजट संगोष्ठी के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला को जौनपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को संबोधित चार सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्य अतिथि को दिया! जिसमें व्यापारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन योजना, इनकम टैक्स के तर्ज पर जीएसटी में भी फेस लेस व्यवस्था लागू की जाए! जीएसटी में भी सेल्फ असेसमेंट व्यवस्था लागू किया जाए तथा जिन व्यापारियों ने आजीवन देश के विकास में सहयोग करते हुए इनकम टैक्स- जीएसटी इत्यादि कर जमा किया है उन्हें 60 वर्ष के बाद उस कर का कुछ परसेंटेज किश्तों में वापस दिया जाए! मुख्य अतिथि द्वारा भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय बजट में व्यापारियों को दिए गए सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया! व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने मुख्य अतिथि से इस ज्ञापन को प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री तक भेजने का निवेदन किया।
ज्ञापन देने वालों में मुन्ना लाल अग्रहरि, मनोज कुमार साहू, अमर जौहरी, अनिल वर्मा, आशीष गुप्ता, अनिल मद्धेशिया, विमल भोजवाल, यशवंत साहू, अमित निगम, डीके अग्रहरि, सुरेंद्र मौर्य, विकास शर्मा, सचिन सोनी, विजय अग्रहरि, शरद साहू, रमेश श्रीवास्तव, अश्वनी बैंकर, तीर्थराज गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।