सतर्कता:निकाय क्षेत्रों में लगे अवैध होर्डिंग्स हटवाने की होड़
आंधी, तूफान व तेज हवा की जद में आने वाले उक्त होर्डिंग्स, बैनर-पोस्टर बड़ी अनहोनी का कारण कब और कहां बनेंगे कुछ नहीं कहा जा सकता-डीएम
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही जिले के जिलाधिकारी विशाल सिंह की हनक रविवार को उस समय प्रभावी साबित हुई जब निकाय जिम्मेदारों ने छोटे-बड़े चौराहों-तिराहों से लेकर वार्डों में टंगे अवैध होर्डिंग्स, बैनर-पोस्टर को अभियान चलाकर हटवाने का सिलसिला अनवरत जारी रहा। डीएम ने स्पष्ट भी किया कि बेतहाशा बढ़ रही असहनीय गर्मी के मौसम में आंधी, तूफान व तेज हवा की जद में आने वाले उक्त होर्डिंग्स, बैनर-पोस्टर बड़ी अनहोनी का कारण कब और कहां बनेंगे कुछ नहीं कहा जा सकता। इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि राजनीति दलों समेत अन्य तरह के लोग होर्डिंग्स, बैनर-पोस्टर को बिना अनुमति लगा रखे हैं। अब बिना परमिशन व शुल्क जमा किये उक्त होर्डिंग्स, बैनर-पोस्टर कदापि नहीं लगने पाएंगे। निकाय प्रशासन सख्त निगरानी को कटिबद्ध रहेगा।