बेहद शुद्ध और स्वच्छ पर्यावरण में न्यूनतम प्रदूषण होगा, 18 फरवरी से बढ़ेगी तेजी से गर्मी।
आज का मौसम अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
कल के मौसम के बारे में आकलन है कि अधिकतम न्यूनतम तापमान बढ़ेगा और आज फरवरी महीने में अधिकतम न्यूनतम दोनों तापमान सबसे कम रहेगा।
दिन भर खुली और खिली धूप रहेगी लेकिन गर्मी का प्रभाव कम होगा।
हवा की दिशा पश्चिम उत्तर पश्चिमी और गति 20 से 25 किलोमीटर होगी जो बहुत तेज होगी जिसके कारण तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पार नहीं कर पाएगा।
हवा में नमी अर्थात सापेक्षिक आर्द्रता की मात्रा 45 से 60% के बीच रहेगी।
आज वायु गुणवत्ता सूचकांक नए वर्ष में सबसे अच्छा और सबसे स्वच्छ रहेगी जो 40 से 70 के बीच रहेगी इसलिए सांस लेने में बहुत आराम और ताजगी का अनुभव होगा हवा में प्रदूषण की मात्रा भी कम रहेगी आगामी तीन-चार दिनों तक हवा बेहद ताजी स्वच्छ प्रदूषण मुक्त और 40 से लेकर 60 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक के बीच रहेगी जो आश्चर्यजनक है।
आज सूर्योदय 6:35 और सूर्यास्त 5:51 पर होगा।
अभी वर्षा की कोई संभावना नहीं है और वातावरण एवं जलवायु परिवर्तन का भी कोई योग नहीं है सिंचाई करने वाले सिंचाई करने आगे पीछे ना सोचे।
पराबैंगनी किरणों अर्थात अल्ट्रावायलेट रेज उच्च स्तर पर रहेगी जो 5 से 7 के बीच होगी इसलिए कड़ी धूप से दोपहर में बचना होगा।
डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर।