आजमगढ़/बिंद्राबाज़ार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा मोहिउद्दीनपुर टोल प्लाजा पर बुधवार की शाम को एक अनियंत्रित ऑटो पलट गया जिस ऑटो में सवार रामपुर रानी की सराय गांव निवासी मतई 47 वर्ष पुत्र गणपत, केतई 52 वर्ष पुत्र गणपत, राजकुमारी 60 वर्ष पत्नी अवधू, लालमति 42 वर्ष पत्नी मिंटू घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया जहां पर घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक रानी की सराय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मतई 47 वर्ष, केतई 52 वर्ष, राजकुमारी 60 वर्ष, लालमति 42 वर्ष एक ऑटो में सवार होकर एक मैयत में अपने रिश्तेदारी गए थे जहां से वह शाम को वापस आ रहे थे कि जैसे ही उनका ऑटो गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा मोहिउद्दीनपुर टोल प्लाजा के पास पहुंचा अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया जिसमें ऑटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त हादसें में मतई व राजकुमारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अनियंत्रित ऑटो पलटा, ऑटो सवार चार घायल जिला अस्पताल रेफर
