32 दिव्यांग बच्चों को मिला नया हौसला, प्रमाण पत्र पाकर खिले चेहरे

Share

जौनपुर। शिक्षा के अधिकार और समावेशी समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बदलापुर के बीआरसी महाराजगंज में बुधवार को मेडिकल असेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प समग्र शिक्षा अभियान के तहत हुआ, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में तथा जिला समन्वयक शशिधर उपाध्याय एवं खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द पाण्डेय की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

इस दौरान आर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. मेजर तपिश, नेत्र विशेषज्ञ एस.के. रजक, ईएनटी विशेषज्ञ निधि श्रीवास्तव, मनोचिकित्सक दिलीप चौरसिया, ऑडियोलॉजिस्ट सुरेन्द्र कुमार और फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. पी.डी. तिवारी ने बच्चों की जांच की। वहीं सहयोगी स्टाफ विवेक मौर्या और बबलू ने सक्रिय योगदान दिया।

कैम्प में कुल 40 बच्चों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 32 बच्चों को यूडीआईडी कार्ड के साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया गया। बाकी बच्चों को आगे की विस्तृत जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

इस मौके पर विशेष शिक्षक अमित मिश्रा, राजपति यादव, गंगा प्रसाद, विनोद यादव, प्रमोद कुमार माली, प्रियंक द्विवेदी, भानूप्रकाश सिंह, आनंद तिवारी, सचिन कुमार गुप्ता, शिखा यादव और श्रद्धा वरनवाल भी मौजूद रहे।

प्रमाण पत्र प्राप्त करते ही बच्चों और उनके अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। यह पहल न सिर्फ बच्चों को उनका हक दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर जीवन की ओर भी प्रेरित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!