ठाकुरबाड़ी संस्था के कार्यकर्ताओं ने चलाया जागरूकता अभियान

Share

लोगों के बताए टीबी के लक्षण, मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू आदि रोग के बारे में भी दी जानकारी

बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए संक्षिप्त प्रश्नोत्तर सत्र रख कर उन्हें पुरस्कृत भी किया

जौनपुर। सिंगरामऊ संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह के निर्देश पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय स्तर पर कई गांवों के स्कूलों में बच्चों को टीबी रोग तथा संचारी रोग के प्रति जागरूक किया। संस्था की कार्यकर्ता नेहा सिंह ने टीबी रोग के लक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि दो हफ्ते से अधिक खांसी आना, बुखार होना, वजन में कमी, भूख न लगना आदि टीबी के लक्षण हैं। उन्होंने इससे बचाव के तरीकों, सरकारी अस्पताल पर मिलने वाले नि:शुल्क उपचार तथा वहां पर मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में भी बताया। संस्था के कार्यकर्ता सत्यजीत मौर्य ने मलेरिया, टाइफाइड, डायरिया, डेंगू आदि जैसे संचारी रोग के बारे में बताते हुए कहा कि यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में विभिन्न माध्यमों से फैलते हैं। इन रोगों का प्रसार दूषित भोजन खाने, दूषित पानी पीने, कीड़े के काटने से होता है। इन रोगों के होने देता सिर में दर्द होना, बुखार या ठंडा लगना, शरीर में दर्द, थकान, गला खराब होना, खांसी आना, नाक बहना आदि लक्षण दिखते हैं। उन्होंने बच्चों की स्वच्छता तथा आसपास का वातावरण स्वच्छ रहने के फायदों के बारे में बताते हुए विभिन्न बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया। बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए संक्षिप्त प्रश्नोत्तर सत्र रख कर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों के प्रबंधक, हेडमास्टर, शिक्षक आदि उपस्थित रहे। इनमें मुख्य रूप से अनवर अब्बास खान, अजय कुमार पाल, शशि कला, शशि सिंह, कुसुम मिश्रा, शैलेश कुमार यादव, आलोक यादव के साथ ही संस्था के कार्यकर्ता लालमनि मिश्रा, नेहा सिंह, मंजू सिंह, सत्यजीत मौर्य, सौम्या सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!