जौनपुर/शाहगंज। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत से पार्टी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। शाहगंज में कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की जीत का जश्न मनाया! जेसीज चौक स्थित रेलवे परिसर मंदिर पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई। वरिष्ठ किसान नेता विजय गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता जेसीज चौक पर इकट्ठा हुए और जमकर आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने पार्टी और पीएम मोदी से जुड़े नारे भी लगाए! सोशल मीडिया प्रभारी चंदन कुमार जायसवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद अब पार्टी और भी जोशोखरोश के साथ आगे बढ़ेगी! वरिष्ठ किसान नेता भाजपा विजय गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दिलाई! उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को आत्मविश्वास इससे बहुत मजबूत होगा! इस मौके पर दिव्यांशु मोदनवाल, सर्वेश मिश्रा, सिकंदर अग्रहरि, मिथिलेश नाग, वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह, श्रीप्रकाश वर्मा, शैलेश नाग, शाहगंज स्वायर क्लब सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे!
भाजपा कार्यकर्ताओं, सहित लोगों ने वरिष्ठ किसान नेता के नेतृत्व में दिल्ली की जीत से उत्साहित होकर पटाखे फोड़े और मिठाईया बाटी
