पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज फार्मा वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रेम नारायण जायसवाल ने एक पत्र के माध्यम से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के समक्ष दवा विक्रेताओं को हो रही समस्या को प्रस्तुत किया है पत्र में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग 1.25 लाख दवा विक्रेता है जो दवा व्यापारियों के साथ साथ सबकी सेवा में तत्पर रहते हैं। ऐसे में उन्हें उनके लाइसेंस की नवीनीकरण की समस्या रहती है। आपके द्वारा शुरू किए गये पोर्टल के द्वारा सन् 2019 में दवा विक्रेताओं को रही समस्या को आपके संज्ञान में लाया गया था मगर वह समस्या आज भी उसी तरह बनी हुई है। या तो उस पोर्टल में तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हो रहा है या उसे अनावश्यक रूप से रोका जा रहा है जिस कारण दवा व्यापारियों में निराशा हो रही है। इस मौके पर फार्मा वेलफेयर एसोसिएशन के जिला महामंत्री देवेश निगम भी प्रेम नारायण जायसवाल के साथ उपस्थित रहें।