मनबढ़ो ने जमकर की पत्थरबाजी, पीड़ित विधवा महिला व पुलिस कर्मियो ने भागकर बचाई अपनी जान
जौनपुर। नगर के थाना कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला अजमेरी क्षेत्र की निवासिनी असहाय विधवा महिला शीशम देवी पत्नी स्व० नन्दलाल गुप्ता की मोहल्ला गदन अर्जानी में गाटा संख्या 11/0.085हे० की मालिक काबिज हैं। जिनकी उपरोक्त भूमि की मेड़ टूट गई थी। जिसके कारण अगल-बगल के लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा था। शीशम देवी द्वारा अपनी उक्त भूमि का दफा 24 के तहत राजस्व व पुलिस टीम की उपस्थिति में पैमाइश कराकर पत्थरगड्डी की कार्यवाही पूरी कराया था। किन्तु उक्त पत्थरगड्डी को झगड़ालू व मनबढ़ महिला अफसाना व अन्य लोगों द्वारा उखाड़कर फेक दिया गया तथा असहाय विधवा महिला शीशम देवी से गाली गलौज, मारपीट के साथ धमकाया गया। और जमकर ईट पत्थर चलाया, जिसके सम्बन्ध में पीड़ित विधवा महिला शीशम देवी ने पूरी घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाया हैं।बताते चलें कि शीशम देवी अपनी पैमाइशशुदा भूमि पर 11 सितम्बर 2024 को समय करीब 2 बजे दिन को नींव खुदवाकर बाउंड्री बनवा रही थी की सफीक पुत्र बुध्दु निवासी गदन अर्जानी अफसाना पुत्री अब्दुल गनी, अब्दुल राजिक उर्फ गोगा पुत्र अब्दुल गनी, रेहान पुत्र अज्ञात निवासीगण रौजा अर्जन व तब्बू और रज्जू पुत्रगण लाल मोहम्मद निवासी अजमेरी थाना कोतवाली 5/6 अज्ञात व्यक्ति के साथ लाठी, डंडा, ईट पत्थर लेकर विधवा महिला शीशम देवी की जमीन पर आ धमके और मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उन्हें व उनके नंदोई रतन कुमार साहू पुत्र स्वर्गीय राजाराम तथा बाउंड्री बनाने में जुट मिस्त्री मजदूरों को मारने लगे और शीशम देवी की बनी पूरी बाउंड्री को भी गिरा दिया। शीशम देवी के नंदोई रतन कुमार साहू जो इस पूरे घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन से बना रहे थे उपरोक्त मनबढ़ लोगों ने उन्हें मारपीट कर उनका रेडमी मोबाइल फोन जिसमे 97953475 80 नम्बर का सिम लगा था को जबरदस्ती छीन लिया और शीशम देवी को धमकी दिया कि दोबारा जमीन पर आओगी तो जान से मार कर खत्म कर देंगे। जाते जाते मनबढ़ो ने फरसा, तसला, गइता जैसे समान जबरन उठा लें गए।बताते चले की शीशम देवी अकेली एक घर हिंदू विधवा महिला है विपक्षीगण संख्या बल में अधिक होने कारण बार-बार उन्हें परेशान करते व डराते धमकाते रहते हैं। जिसको लेकर पीड़ित विधवा महिला शीशम देवी ने 12 सितम्बर 2024 को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा को प्रार्थना पत्र के साथ खतौनी की एवं दफा 24 के नकल की छायप्रति देते हुए अपने जानमाल की गुहार लगाई है।