आद्भुद रहस्य: अनेकों चमत्कार, सांप करता है बऊरहवानाथ शिव मंदिर की रखवाली

Share

कुछ दिन पूर्व मंदिर से चोरी किए गए सामान, चोरों ने मंदिर में वापस पहुंचाया

जौनपुर। महराजगंज ब्लॉक के लमहन गांव में स्थित मनोकामनाएं पूर्ण करने वाले बऊरहवानाथ शिव मंदिर की चमत्कारी जानकारी। जिले के बदलापुर तहसील और महराजगंज ब्लॉक क्षेत्र के लमहन गांव में स्थित, बऊरहवानाथ शिव मंदिर की आद्भुद और चमत्कारी जानकारी सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे, मन में दर्शन करने की इच्छा तो जागृत हो ही जाएगी।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव के मेन रोड से पूर्वी दिशा में नहर के बगल में स्थित बऊरहवानाथ शिव मंदिर अपने आप में ही रहस्य और चमत्कार का भण्डार हैं जो क्षेत्र में चर्चा का विषय रहता है। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां स्थापित शिवलिंग कोई लाकर नहीं रखा है। बल्कि लोग बताते हैं कि अपने आप जमीन से प्रकट होकर निकला हुआ है। गांव के कुछ बहुत पूराने उम्र के लोग बताए कि उनकी जानकारी में तो दूर की बात है, उनके दादा परदादा भी इस मूर्ति की स्थापना को बिल्कुल नहीं जानते थे, बल्कि वह लोग भी यही बता के गए हैं कि यह शिवलिंग अपने आप ही जमीन से प्रगट हुई है, अर्थात निकली है। मूर्ति की बनावट और मजबूती को अगर गौर से देखा जाए तो सोमनाथ और ओंकारेश्वर आदि प्रसिद्ध शिवलिंगों से मिलती जुलती लगती हुई अपने आप अद्भुत दृश्य लगती है। वहीं पुरातात्विक ढंग से आकलन किया जाए तो यह मूर्ति काफी प्राचीन समय की यह शिला समझी जा सकती है। यहां क्षेत्रीय लोग कहते हैं कि शिवलिंग के अद्भुद रहस्य और अनेकों तरह चमत्कार हैं। यहां के लोगों का यह भी कहना है कि एक बहुत पुराना सांप मंदिर की रखवाली करता देखा गया है पर वह सर्प कभी किसी को नुकसानछ नहीं पहुंचाया है। वहीं अगर चमत्कारी प्रभाव की बात करें तो लोग बताते हैं कि बीते समय कुछ चोर मंदिर से घंटे और सामान चूरा ले गए लेकिन चोरी के दो या तीन ही दिन बाद चुराया हुआ सभी सामान मंदिर में रखकर गए। वहीं कुछ ग्रामवासी यह बताए सच्चे मन और निष्ठा से मांगी गई हर मुराद बऊरहवानाथ शिव जी पूरा कर देते हैं। श्रद्धा और विश्वास का यह शिव मंदिर लोगों के विश्वास और आस्था का केंद्र बना हुआ देखा जा रहा है। वर्तमान में सूबे की सरकार मंदिर और आस्था केंद्रों को सुसज्जित करने के लिए कटिबद्ध है लेकिन दुर्भाग्य है कि आस्था का यह चमत्कारी स्थान उपेक्षाओं का शिकार बना हुआ है, न तो जनप्रतिनिधियों की नजर जाती है न ही प्रशासनिक अधिकारियों की, जबकि क्षेत्रीय लोग कई बार इस मंदिर के विषय में जानकारी देते हुए कायाकल्प करवाने की याचना कर चुके हैं। शिवलिंग के रहस्य पर ग्रामीणों ने क्या कहा- 1- लमहन गांव के पूर्व प्रधान एंव पूर्व जिलापंचायत सदस्य जगन्नाथ मिश्रा ने कहा आस्था और विश्वास से लोग यहां पूजा पाठ करते आ रहे हैं, शिवलिंग के विषय में हमें तो क्या हमारे बुजुर्ग भी स्पष्ट नहीं थे कि यह मूर्ति कब यहां घने जंगल में आ कर स्थापित हुई। 2- गाँव के राजनरायण मिश्रा का कहना था कि बऊरहवानाथ मंदिर में प्रकट/स्थापित शिवलिंग अपने आप में शक्तियों का भण्डार है, क्षेत्रों में जो लोग सच्चे मन से कुछ भी मांगते हैं वह मुराद जरूर पूरी होती है। 3- अरुण मिश्रा ने कहा भगवान बऊरहवानाथ की कृपा और प्रभाव से आसपस कभी कोई आपदा विपदा नहीं आती भगवान भोलेनाथ सब की रखवाली करते हुए रक्षा करते हैं। 4- संवशा गांव के रामसागर गीरी ने बताया कि इस गांव से कई बुजुर्गों से सुना है कि यह शिवलिंग अपने आप जमीन से निकली है, भगवान के इस मूर्ति में बहुत चमत्कार भरा हुआ है उन्होंने कहा जो स्वयं देवाधिदेव महादेव हैं उनके बारे में लोगों क्या बताएं। 5- गांव के आनंद मिश्रा का कहना था कि भगवान बऊरहवानाथ में अथाह शक्ति और चमत्कारि शक्ति है यह शिवलिंग अपने आप में शक्ति का केंद्र है यह गांव में होने के कारण बहुत प्रचारित नहीं हो पाया लेकिन इनके चमत्कार के चलते अब धीरे धीरे दूर-दूर से लोग दर्शन और पूजन के लिए आते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी हो रही हैं। 6- गांव के प्रमोद मिश्रा ने कहा भगवान भोलेनाथ के इस शिवलिंग में चमत्कार ही चमत्कार है और मूर्ति अपने आप यह जमीन फाड़कर निकली है यह इस क्षेत्र के लिए गौरव भरी और भाग्यशाली पहलू है। 7- गांव के रामसूरत चौहान ने कहा साक्षात भगवान भोलेनाथ स्वयं इस गांव में आए हैं, कई पीड़ी से यहां जंगल में रहते रहे आचानक ही गांव के लोग की नजर पड़ी इस शिवलिंग मेंं बहुत चमत्कार है। गांव की बुजुर्ग माता फूलकुमारी का कहना था कि भगवान भोलेनाथ यहां स्वयं आकर गांव को धन्य कर दीए हैं, भगवान की शक्ति का कितना गुड़गान किया जाए जो सर्वशक्तिमान है वही हम सब के बीच रह रहे हैं, हम सब धन्य हो रहे हैं कि भगवान बऊरहवानाथ स्वंय गांव में आकर बस गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!