जौनपुर। सिरकोनी विकास खण्ड मुख्यालय पर शुक्रवार को ग्राम प्रधानों का जमावड़ा लगा रहा।मनरेगा के भुगतान को लेकर प्रधानगण काफी जोरशोर से लगे रहे। ज्ञात हो मनरेगा के कार्यो में लगे मेटेरियल भुगतान के लिए सरकार की मनरेगा साइट गुरुवार को 12 बजकर 20 मिनट पर खुली। जौनपुर जिले के लिए 246 करोड़ का बजट आवंटित हुआ है। साइट मात्र 26 मिनट ही चली। उस दौरान जनपद के 21 ब्लॉकों के मनरेगा कार्य का मात्र 30 करोड़ ही निकल सका।शुक्रवार को फिर सात बजे ऊक्त बचे हुए पैसे के लिए प्रधानों का ब्लॉक मुख्यालय पर जमावड़ा लग गया। बताया जाता है कि सिरकोनी ब्लॉक के 66 ग्राम पंचायतों में 36 ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यो का दो करोड़ 70 लाख रुपये का भुगतान हुआ है।उसमें भी किसी किसी का पूरा भुगतान नही हो पाया है। अभी 30 ग्राम पंचायतों का एक भी पैसे का भुगतान नही हो सका।
मनरेगा के भुगतान के लिए प्रधान रहे परेशान
