प्रांतीय खण्ड कार्यालय में दो घण्टे तक बना रहा गहमा -गहमी का माहौल
जौनपुर। खरका तिराहे स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यायल में भुगतान न होने से नाराज पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों ने गुरुवार को तकरीबन दो घण्टे हंगामा किया। इस दौरान गहमा गहमी का माहौल था। ठेकेदारों का आरोप है कि मार्च के बाद उनके कार्य का भुगतान नही किया जा रहा है। भुगतान को लेकर विसंगतियों को दूर करने के लिए अधिशासी अभियंता की ओर से बैठक बुलाई गई थी। इसमें सभी ठेकेदारों को भी बुलाया गया था। इस बीच बिना किसी को बताए एकाउंटेंट राम मिलन यादव उठकर चले गए। इससे ठेकेदार आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया।अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। ठेकेदारों का कहना है कि प्रांतीय खण्ड के 60 से 70 ठेकेदारों का तकरीबन सात करोड़ रुपये बकाया है। इसके लिये वह लगातार शिकायत कर रहे है।भुगतान को लेकर कुछ विसंगतियां सामने आने के बाद अधिशासी अभियंता राजेन्द्र कुमार ने ठेकेदारों की बैठक बुलाई थी। इसमें एकाउंटेंट को भी अनिवार्य रूप से बुलाया गया था। लेकिन वह बिना बताए बैठक से चले गए। इससे आपा खोए ठेकेदार खोजते हुए उनके कार्यायल पहुंच गये। लेकिन वह नही मिले। इससे नाराज ठेकेदारों ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि एकाउंटेंट निजी स्वार्थ की वजह से जानबूझकर फाइलों को दबाया है।
इस मौके पर चन्द्र प्रकाश सिंह, धीरज सिंह, घनश्याम सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह आदि लोग रहे। इस मामले में अधिशासी अभियंता राजेन्द्र कुमार ने बताया कि ठेकेदारों ने हंगामा नही किया है। भुगतान को लेकर उनकी कुछ समस्याएं थी। बजट न मिलने की वजह से भुगतान नही हो पा रहा है। बजट की मांग की गई है। एकाउंटेंट के अनुपस्थिति होने को लेकर स्पस्टीकरण लिया जाएगा।