जौनपुर। कारीगरों के उत्थान के लिए कार्यालय विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 100 दिन 100 क्लस्टर कार्यक्रम के अंतर्गत डिजाइन एवं तकनीकी उन्नयन कार्यशाला का समापन ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ जौनपुर के प्रांगण में दिनांक 30/08/2024 को किया गया! इसका उद्घाटन केंद्रीय वस्त्र राज्य मंत्री पवित्र मार्गरेटा द्वारा दिनांक 27 जुलाई को असम से डिजिटल माध्यम से किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एचपीओ वाराणसी विनय कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी के हर हाथ को काम एवं सबका साथ सबका विकास के सपने को पूरा करने के उद्देश्य से 100 दिन 100 क्लस्टर शिल्प कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यशाला में 30 महिला लाभार्थियों को आज के आधुनिक बाजार योग्य एंब्रॉयडरी शिल्प की कलाकृतियां सिखाई गई। इस अवसर पर उनके बनाए प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई जो निश्चित तौर पर सराहनीय है। 25 दिवसीय डिजाइन डेवलपमेंट वर्कशॉप को एंपेनल्ड डिजाइनर पारुल भारती एवं मास्टरक्राफ्ट परसन जबी अख्तर के निरीक्षण में पूर्ण कराया गया। कार्यक्रम को डिजाइनर पारुल भारती, वीरेंद्र मौर्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी शिल्पियों को सर्टिफिकेट किया गया। विनय कुमार सिंह ने बताया कि दो-तीन हफ्ते के अंदर उन्हें उनका मानदेय भी उनके खाते में मिल जाएगा। उन्होंने सभी शिल्पियों से अपने हुनर को निखारते रहने के लिए सलाह दी।
कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह को भी धन्यवाद दिया, कार्यक्रम का संचालन सौम्या सिंह ने और नेहा सिंह ने किया।