संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की बगीचे में साड़ी के फंदे से लटकती मिली लाश

Share

संवाददाता आनन्द कुमार

जौनपुर चन्दवक।
स्थानीय थाना क्षेत्र के चंदवक घाट स्थित मरी माई के बगीचे में बुधवार भोर में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी के फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो चंदवक घाट निवासी रामजीत नाविक का पुत्र था।

सुबह दौड़ लगाने गए कुछ युवकों ने सबसे पहले बांस के बीम से लटके शव को देखा। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के बाद ही मृतक की पहचान हो सकी। उसके कमर में एक मोबाइल भी बंधा मिला।

धर्मेंद्र उर्फ गोलू का विवाह दो वर्ष पूर्व गौराबादशाहपुर निवासी सावरचंद की पुत्री प्रीति से हुआ था। शादी के बाद से ही उनके वैवाहिक संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे। मृतक की मां लालदेई ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में ससुराल पक्ष और गोलू की पत्नी पर धर्मेंद्र को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

लालदेई के अनुसार, मंगलवार रात को भी धर्मेंद्र का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह घर से निकल गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग उसकी पत्नी के साथ मिलकर धर्मेंद्र को लगातार परेशान करते थे।

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक की मां द्वारा लगाए गए प्रताड़ना के आरोपों की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मोबाइल की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!