बेटी की तलाश में पिछले दो माह से दर दर भटकने को मजबूर हैं एक मां

Share

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार स्थित एक विवाहिता काल्पनिक नाम आयशा जो बीते 6 नवंबर से लापता है। आपको बताते चलें कि आयशा का विवाह बीते नवंबर माह को जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र के बरईपार में हुआ था, शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी तबियत खराब हो गई जिसके इलाज के लिए वह अपने मायके गौराबादशाहपुर आई हुई थी।आयशा के पति का कहना है कि आयशा के लापता होने के दो दिन पूर्व हमारी बातचीत हो रही थी। लेकिन अचानक ना जाने क्यों उसका मोबाइल बंद हो गया।आयशा के पति ने उसकी जानकारी अपने ससुराल वालों से ली तो उसके पति से ससुराल वालों ने बहाना बना दिया जब पति ने कहा की मैं कल आ रहा हूं आयशा को लेने के लिए तो आयशा की मां ने अपने दामाद को पूरी घटना की आपबीती सुनाई। दामाद आपबीती सुनते ही दंग रह गया और आनन फानन में ससुराल पहुंचा और गौराबादशाहपुर थाने में आयशा के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आयशा के पति ने थाना पुलिस पर आरोप लगाया कि उसकी सुनवाई थाना पुलिस नही कर रही है। इस संबध में चौकी प्रभारी रामजी सैनी से दूरभाष द्वारा संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है लड़की की तलाश जारी है।

लापता हुई विवाहिता के पति ने बताया कि पुलिस को अपनी पत्नी का मोबाइल नम्बर दिया था तो पुलिस ने बताया कि उसका नम्बर सर्विलांस पर लगाया गया है, कुछ दिनों बाद दरोगा रामजी सैनी ने मुझे फोन कर बताया कि आप आ जाइए आपकी पत्नी की मोबाइल काल डिटेल आ गया हैं जिसमें गौराबादशाहपुर के रहने वाले फैज नामक युवक से लगातार उसकी बात होती थी उसके बावजूद दरोगा रामजी सैनी उक्त युवक फैज को थाने पर बैठाए थे जब मेरी पत्नी के परिवार वाले थाने से घर आ गए तो पुलिस द्वारा उक्त युवक को छोड़ दिया गया।

बड़ी हैरत की बात यह है कि एक विवाहिता विगत दो माह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई जिसके फोन के काल डिटेल से यह पता चला कि एक युवक द्वारा लगातार उससे बातचीत होने की पुष्टि भी हो गई उसके बावजूद थाना पुलिस कोई ठोस कार्यवाही करने से आखिर क्यों कतरा रही हैं जो अपने में हैं बड़ा सवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!