ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल में छः दिवसीय समर कैंप का भव्य समापन

Share

विराज मिस्टर और नैंसी मिस ज्ञाना चुने गए

पूर्वाचल लाईफ पंकज जायसवाल

शाहगंज जौनपुर। ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल द्वारा बसंती देवी आईटीआई परिसर में आयोजित छः दिवसीय समर कैंप का भव्य समापन हुआ। इस समर कैंप में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण क्राफ्ट, डांस, गेम्स और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रहे। ट्रेनर रविकांत जायसवाल ने बच्चों को मोबाइल की लत से मुक्ति के बारे में ट्रेनिंग दी और डॉ रुचि मिश्रा और जाह्नवी मिश्रा ने गुड टच बैड टच जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

विद्यालय के निदेशक दिवाकर मिश्र ने आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ की तारीफ की। प्रधानाचार्य डॉ अनामिका मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन सफल रहा और आगे भी इस तरह के आयोजन विद्यालय में होते रहेंगे।

कार्यक्रम में विराज गुप्ता को मिस्टर ज्ञाना और नैंसी अग्रहरि को मिस ज्ञाना के खिताब से नवाजा गया। सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंतिम दिन विद्यालय प्रबंधक डॉ राजकुमार मिश्र ने पौधारोपण किया। विद्यालय स्टाफ सिमरन अग्रहरि, ज्योति, रागिनी, मुस्कान, वंशिका, मंजू, अजय, रतन, सलीम आदि ने कैंप को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!