प्रतापगढ़ के ताला-चिलबिला में हुआ विशाल आयोजन, 17 सितंबर की शोभायात्रा का लेखा-जोखा भी हुआ प्रस्तुत
प्रतापगढ़।
ग्रामसभा ताला, चिलबिला में रविवार को विश्वकर्मा समाज की एक भव्य बैठक का आयोजन हुआ। समाज के युवा नेता कुँवर बब्लू विश्वकर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी भगौती प्रसाद विश्वकर्मा ने की। बैठक में प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी और जौनपुर जिलों से बड़ी संख्या में समाज के कार्यकर्ता और प्रतिनिधि पहुंचे।
अतिथियों का हुआ सम्मान, समाज के सहयोगियों को धन्यवाद
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई। कुँ. बब्लू विश्वकर्मा ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंटकर सभी गणमान्य अतिथियों का सम्मान किया। इसके बाद 17 सितंबर को आयोजित भगवान विश्वकर्मा पूजन एवं शोभायात्रा में समाज द्वारा मिले सहयोग और व्यय का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
वक्ताओं ने संगठन और शिक्षा को बताया समाज की रीढ़
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने समाज की एकता, शिक्षा के प्रसार, रोजगार के अवसरों और युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संगठित समाज ही प्रगति की राह पर अग्रसर हो सकता है।
इस मौके पर महारानीदीन विश्वकर्मा, नेता रामकरन विश्वकर्मा, पूर्व बीडीओ चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा, रामसेवक विश्वकर्मा (अमेठी), डॉ. कन्हैयालाल विश्वकर्मा, राजाराम विश्वकर्मा, तीर्थराज विश्वकर्मा, एडवोकेट प्रेमचंद विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश विश्वकर्मा, हीरालाल विश्वकर्मा, डॉ. अनिल विश्वकर्मा, स्वामी गौरांग दास महाराज, राजेंद्र विश्वकर्मा शास्त्री, ओम नारायण विश्वकर्मा, बाबूलाल विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, बालाजी मनोज सिंह और उमेश विश्वकर्मा समेत सैकड़ों समाजसेवी मौजूद रहे।
संगठन की मजबूती और समाज के उत्थान का लिया संकल्प
बैठक के अंत में सभी समाजसेवियों ने एक स्वर में समाज की मजबूती, शिक्षा के विस्तार और आपसी एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया। धन्यवाद ज्ञापन कुँ. बब्लू विश्वकर्मा ने किया और उपस्थित सभी सदस्यों का आभार जताया।