सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में योग हेतु शपथ ली गई

Share

जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर में शासन के निर्देशानुसार योग को जीवन शैली का हिस्सा बनाने के लिए शपथ ली गई। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर को प्रथम स्थान पर लाने के लिए महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह और प्राचार्य प्रो.सुनील प्रताप सिंह ने प्राध्यापकों, कर्मचारियों, अभिभावकों, पुरातन व अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बताया कि आप सभी को योग शपथ ग्रहण करके प्रमाणपत्र बनाना है। योग व प्राणायाम स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. कर्मचन्द यादव ने कहा कि योग शपथ ग्रहण के लिए एक मोबाइल नंबर से एक प्रमाणपत्र बनता है। आपके घर परिवार के सभी सदस्य जो पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बंधित रहे हैं, उन सभी लोगों को योग शपथ लेकर प्रमाणपत्र बनाकर अपने संस्थान को भेज देना है। योग शपथ के लिए दिनांक 18 जून,2024 की मध्य रात्रि तक अन्तिम तिथि है। इस अवसर पर मुमताज अहमद अंसारी, कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, लेखाकार ऋतुपर्ण सिंह, प्रशांत सिंह, विजय कुमार,रामजीत यादव, राकेश खरवार, राकेश पाल, शैलेश विश्वकर्मा सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!