सम्मान : नमामि गंगे सेवा फाउंडेशन के राजू दुबे को मिला काशी रत्न

Share

जौनपुर! जल है तों क़ल है और नदियों सहित समस्त जलश्रोतों का संरक्षण और उसे स्वस्थ साफ सुथरा बनाये रखना हम सबका कर्तव्य है। रविवार 16 जून को गंगा दशहरा के अवसर पर जनपद के घाटों सहित प्रदेश भर के घाटों पर लोगो की भीड़ देखी गईं। जनपद में गोमती घाट के किनारे जहां लोग दीप दान स्नान इत्यादि करते नजर आए जनपद के पत्रकार पंकज सीबी मिश्रा ने बताया कि वाराणसी में नमामि गंगे सेवा फाउंडेशन के राजू दुबे को उनके अथक प्रयास के लिए काशी में सम्मानित किया गया। नमामि गंगे सेवा फाउंडेशन के जैसे कुछ संस्थाओ ने कुछ हद तक काशी के घाटों को साफ रखने का प्रयास किया जिसके लिए रविवार 16 जून को गंगा दशहरा के अंतर्गत मनाये जाने वाले गंगा प्राकट्य उत्स्व में नमामि गंगे सेवा फाउंडेशन के राजू दुबे को काशी की लोकप्रिय सनातनी संस्था ब्रह्मराष्ट्र एकम के मंच से प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु के हाथों काशी रत्न सम्मान से नवाजा गया जबकि इसी अवसर पर संस्था द्वारा आयुष राज्य मंत्री को गंगा रत्न सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान मिलने के पश्चात मंच से बोलते हुए आयुष राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि ब्रह्मराष्ट्र एकम ने सनातन संस्कृति को जीवित रखने का जो सार्थक प्रयास किया है वह अनुकरणीय है, प्रदेश में गंगा स्वछता के लिए किए गए प्रयास सराहनीय है और आगे भी हम सब काशीवासी मिलकर इस प्रयास को जारी रखेंगे। इस अवसर पर उपस्थित जनपद मिडिया के पत्रकार पंकज सीबी मिश्रा से बातचीत में काशी रत्न सम्मान से नवाजे गए राजू दुबे ने बताया की उनकी टीम नमामि गंगे सेवा फाउंडेशन के बैनर तले लगातार गंगा घाटों की सफाई की जाती है और स्वच्छ काशी सुंदर काशी के स्लोगन को धरातल पर उतारने का भी कार्य लगातार किया जा रहा। सोशल कार्यों में सक्रिय राजू दुबे ने बताया की माँ गंगा के लिए सेवा कार्य करना वैसे भी खुद में सुखद अनुभूति है और हम सब मिलकर यदि यह कार्य करें तों एक दिन निश्चित माँ गंगा अपनी वहीं निर्मलता प्राप्त कर लेंगी जो मानवी क्रियाकलापों से धूमिल हो रहीं। काशी रत्न सम्मान मिलने पर राजू दुबे ने ब्रह्मराष्ट्र एकम और उसके संस्थापक अध्यक्ष डॉ सचिन सनातनी के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर सतीश चंद्र मिश्र, दिवाकर द्विवेदी गुरु जी, महंत चल्ला सुब्बा राव शास्त्री, रविंद्र मिश्र, वेद मिश्र, सुधीर मिश्र, पवन सूर्यवंशी, कमलेश शुक्ल सहित अनेक गणमान्य लोगो उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!