जौनपुर। आज का मौसम न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है आज मौसम में परिवर्तन आसमान में मध्य घने बादलों के साथ सुबह से ही होगा और तेज आंधी आने का अनुमान है बहुत तेज हवाओं या आंधी के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने का भी अनुमान है कल के बारे में अनुमान है कि प्रचंड गर्मी जारी रहेगी तेज हवाएं और आंधी संभावित है जिसके साथ बूंदाबांदी हल्की वर्षा भी हो सकती हैं 18 से 21 के बीच इसी प्रकार का मौसम रहेगा इसमें कहीं-कहीं अच्छी प्री मानसून वर्षा हो सकती है मौसम के तमाम कारकों जैसे स्थानीय हीटिंग ला नीना और एल नीनो हवाओं की गति और हिमालय क्षेत्र के परिवर्तन तथा सूर्य पर हो रहे प्रचंड विस्फोट के कारण मानसूनी भीम थोड़ी धीमी पड़ गई है और यह हमेशा मानसून के साथ लगा ही रहता है।
मैंने अपने तमाम उच्च स्तर के लेख में हमेशा यही कहा कि मानसून संसार के सबसे रहस्य में जटिल प्रश्नों में से एक है जिसका सही अनुमान सुपर कंप्यूटर भी नहीं लगा सकते लेकिन भारतीय ज्योतिष मौसम और पंचांग से इसका अनुमान लगाया जा सकता है 18 जून से 21 जून तक जौनपुर क्षेत्र और सभी आसपास के क्षेत्र में तेज से बहुत तेज हवाएं आंधी आने का उसके साथ बूंदाबांदी वर्षा होने का अनुमान है सुबह की गर्मी में थोड़ी कमी होगी लेकिन दोपहर की प्रचंड गर्मी अभी दो-तीन दिनों तक जारी रहने का अनुमान है।
डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह