पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
घटना मे प्रयुक्त स्वीफ्ट कार बरामद
जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल द्वारा अपराध व अपराधियों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में घनानन्द त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना- जलालपुर मय हमराह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र मे मामूर थे कि मु0अ0सं0 358/24 धारा 103(1), 3(5), 115(2) बीएनएस के नामजद/वांछित अभियुक्तगण 1- अभिषेक सिंह उर्फ छोटू पुत्र दिनेश सिंह 2- रोहित कुमार सिंह पुत्र नरसिंह बहादुर नि0गण ग्राम रेहटी थाना जलालपुर जौनपुर 3- अविनाश सिंह पुत्र अशोक सिंह नि0ग्राम लोहगाजर थाना जलालपुर जौनपुर को सूचना के आधार पर कस्बा जलालपुर से गिरफ्तार कर नियमानुसार बकायदा बाजाफ्ता हिरासत पुलिस मे लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक अदद कार स्वीफ्ट यू0पी0 62 सी0यू0 2777(काला रंग) की बरामद की गयी, बाद बरामदगी व गिरफ्तारी नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार स्थान व समय — कस्बा जलालपुर के पास/समय 22.50 बजे
गिरफ्तारी करने वाली टीम—–
एसएचओ घनानन्द त्रिपाठी थाना जलालपुर, हे0का0 बृजेश कुमार सिंह थाना जलालपुर, का0 नरेश थाना जलालपुर, जौनपुर।