ईद-उल-अज़हा की नमाज़ संपन्न, मुल्क की सलामती के लिए हुई दुआ

Share

जौनपुर। शनिवार को ईद-उल-अज़हा के मौके पर शिया समुदाय की नमाज़ हुसैनिया नकी फाटक में धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी ने अदा कराई। नमाज के बाद नमाजियों ने मुल्क में अमन-चैन और खुशहाली के लिए सामूहिक रूप से दुआ मांगी जिसके बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारक बाद दी। इस मौके पर मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहाकि ईद-उल-अज़हा का पवित्र त्यौहार पर हम सभी लोगो का फ़र्ज़ है कि हमारे पड़ोस मे रहने वाले गरीब, मजबूर, बेसहारा लोगो की हम मदद करें उनको अपनी खुशी मे शामिल करें उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोस मोहल्ले या बस्ती मे कोई ऐसा घर या परिवार हो जिनकी ईद की व्यवस्था ना हो पा रही हो तो हम सब का कर्तव्य है कि पहले उसकी ईद की व्यवस्था करें। मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहाकि बकरीद त्याग, सच्चाई और अच्छे रास्ते पर चलने की भावना पैदा करता है, ये इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है बकरीद के तीन दिनों तक मुसलमान कुर्बानी की रसम निभाकर पैगंबर इब्राहिम के ऐतिहासिक फैसले और त्याग को याद करते हैं।

मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने ईद की नमाज़ अदा कराने के बाद मुल्क में अमन सलामती की विशेष दुआ कराई उन्होंने लोगो से अपील किया कि मुल्क को मजबूत करने के लिए अपना योगदान दे एवं शासन प्रशासन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करे। इस मौके पर मोहम्मद मुस्तफा, नजमुल हसन नजमी, लाडले ज़ैदी, समर आफताब, बेलाल हसनैन, सलमान रज़ा, अनवारूल हसन, सरदार हुसैन खान बबलू, हसन मेंहदी, ज़ैगम अब्बास, शहनशाह हैदर, हसनैन कमर दीपू, आरिफ हुसैनी, तालिब ज़ैदी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!