स्वास्थ्य कर्मियों ने देशभक्ति के रंग में रंगकर दिया ‘हर घर तिरंगा’ का संदेश
जौनपुर, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज जिला महिला चिकित्सालय में राष्ट्रप्रेम और एकता का अद्भुत नजारा देखने को मिला। “आजादी का अमृत महोत्सव” एवं ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत यहाँ भव्य तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य कर्मचारी तिरंगे की शान के साथ रैली में शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर नारे लगाए- “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”- और शहरवासियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का संदेश दिया।
रैली चिकित्सालय प्रांगण से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः अस्पताल परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान लोगों में देशभक्ति का उत्साह चरम पर था।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गुप्ता ने इस अवसर पर कहा,
“तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, यह हमारे गौरव, बलिदान और एकता का प्रतीक है। स्वास्थ्य कर्मी सिर्फ मरीजों की सेवा ही नहीं करते, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संकल्प दिलाया गया।