नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन की पत्नी के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि

Share

“पूर्वांचल लाईफ” चंदन जायसवाल

जौनपुर शाहगंज नगरपालिका परिषद शाहगंज के पूर्व चेयरमैन स्व. जितेंद्र सिंह की धर्मपत्नी एवं चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह “बंटी” की माता ऊषा देवी के निधन पर शुक्रवार को उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व ऊर्जा एवं नियोजन राज्य मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्री ललई ने श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। पूर्व ऊर्जा मंत्री ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दी। इस अवसर पर पत्रकार चंदन कुमार जायसवाल, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख इंद्रदेव यादव, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, व्यापार सभा जिला अध्यक्ष देवेंद्र साहू उर्फ शेखर साहू, सैयद उरूज, ताड़क नाथ गुप्ता, उमेश अग्रहरि, राम प्रसाद मोदनवाल, सभासद धर्मेंद्र यादव, सभासद अर्पित जायसवाल, सभासद मनीष जायसवाल, सभासद छेदीलाल वर्मा, सुभाष बरनवाल, नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी, मकसूद हसन, एकलाख अहमद, विजय जायसवाल, शशांक शेखर सिंहा, दीपक सिंह, सौरभ सेठ, श्रीराम शुक्ला, संदीप जमादार, फिरोज अहमद, अजय सोनकर, राजकुमार जयसवाल, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!