जौनपुर। ट्रेन न० 19322 पटना इंदौर एक्सप्रेस वाराणसी से चलकर जौनपुर जंक्शन से अयोध्या होकर जाने वाली इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन का वाराणसी में अयोध्या होकर जाने का अलाउंसमेंट प्रसारित होने के बाद भी जौनपुर सिटी पर इंदौर एक्सप्रेस के पहुंचते ही अकबरपुर, अयोध्या जाने वाले वाले यात्री हलकान व परेशान दिखाई दिए, जिसके कारण यात्रियों में भगदड़ मच गई।अकबरपुर, अयोध्या के यात्री आटो से भंडारी जौनपुर जंक्शन भागते हुए ट्रेन न० 14853 मरुधर एक्सप्रेस पकड़ने हेतु दिखाई दिए।
इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन के अचानक डायवर्ट होने से यात्री हुए हल्कान व परेशान
