राजसमंद। सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस इस वर्ष “Honouring Freedom, Inspiring Future” थीम के अंतर्गत भव्य और रंगारंग तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रवेश परदेसी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, राजसमंद, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक, आरती और इकलाइ पहनाकर अतिथियों के स्वागत से हुई। मधुर बैंड धुनों के बीच संस्था प्रधान फादर जॉनी मैथ्यू, व्यवस्थापक फादर बेसिल और मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर परेड व बैंड प्रदर्शन का निरीक्षण किया।
कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों द्वारा प्रभावशाली पी.टी. प्रदर्शन और कक्षा 3 से 5 के नन्हे-मुन्नों की ऊर्जावान नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। पुण्या और माधव ने आजादी के असली मायने और भारत के विकसित होने की दिशा पर प्रेरक विचार व्यक्त किए, जबकि दुर्गेश कंवर और भाविका चुण्डावत ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कविताएं सुनाकर देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ किया।
राजस्थान की सांस्कृतिक शान को दर्शाते देशभक्ति गीतों और नृत्यों ने सभागार को भाव-विभोर कर दिया। मुख्य अतिथि परदेसी ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता का सही अर्थ समझाते हुए राष्ट्रहित में योगदान की शपथ दिलाई। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक वचनों “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” को जीवन में उतारने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में हेड बॉय आयुष कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त किया और राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के साथ समारोह संपन्न हुआ।