आधी रात को दुकान से धुंआ और आग की लपटें निकलता देख मकान मालिक सहित आसपास के लोग हुए हैरान
धनंजय राय ब्यूरो पूर्वांचल लाईफ
भदोही। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के छतमी बिठ्लपुर गांव में जीटी रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग गयी। आग लगने से पूरा दुकान जलकर राख हो गया। पीड़ित के अनुसार आग से पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आग सर्किट से लगी थी।
कोईरौना थाना क्षेत्र के कसिया, दरवासी निवासी मोईन शेख ने गोपीगंज कोतवाली के विठ्ठलपुर, छतमी पर वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के किनारे एक कपड़े की दुकान खोल रखी है। जहां वे कपड़े की सिलाई इत्यादि का कार्य करते हैं। हर दिन की भांति वे बुधवार की शाम भी दुकान बंद कर घर चले गए। बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे विद्युत शार्ट सर्किट से अचानक उनकी दुकान में आग लग गयी। आधी रात उनके दुकान से धुंआ और आग की लपटें निकलता देख मकान मालिक राजेश मौर्य ने उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा दुकान जलकर राख हो गया था।
आग के कारण दुकान के अंदर रखा ओवरलाक मशीन, प्लंट मशीन, सिलाई मशीन, इन्वर्टर के साथ कई थान कपड़े, सैकड़ों पीस तैयार लोअर, टीशर्ट, प्रेस, कटर मशीन, टेबल, कुर्सिया आदि जलकर राख हो गए। बताया आग के कारण करीब उनका पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान से ही पीड़ित की आजीविका चलती थी। स्थानीय लोगों ने पीड़ित को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।