शहीदों की याद में रक्तदान का संकल्प, गूंजा देशभक्ति का जज़्बा
जौनपुर, लाइन बाजार।
देश की आज़ादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति और छह बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त निफा, जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में आई.एम.ए. ब्लड बैंक, लाइन बाजार में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य था-शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना, थैलेसीमिया और रक्त की कमी से किसी की जान न जाए, और जिले का रक्तकोष सदैव भरा रहे।
मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह कीर्तिचक्र ने फीता काटकर व स्वयं रक्तदान करके शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि कर्नल पुष्पेंद्र सिंह कीर्तिचक्र, विशिष्ट अतिथि डॉ. सुभा सिंह, अध्यक्ष आई.एम.ए., और संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कर्नल पुष्पेंद्र सिंह ने रक्तदान को जीवनदान के समान बताया। उन्होंने कहा-“दूसरे को जीवन देने से बड़ा कोई कार्य नहीं, हर व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए।” उन्होंने डॉ. अंजू सिंह और उनकी संस्था के सामाजिक कार्यों की विशेष सराहना की।
डॉ. सुभा सिंह ने अपने वक्तव्य में रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे न केवल नया रक्त बनता है, बल्कि कई गंभीर बीमारियों से बचाव भी संभव है।
संस्था की कोषाध्यक्ष शीला दुबे ने संस्था के अब तक के जनकल्याणकारी कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। वहीं संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने बताया कि यह रक्तदान शिविर विशेष रूप से स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के सम्मान में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि निफा के 25वें स्थापना वर्ष पर एक वर्ष में ढाई लाख यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है, जिसके अंतर्गत यह शिविर एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
शिविर में लगभग 50 लोगों ने पंजीकरण कराया और करीब 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर 98 बटालियन के सूबेदार प्रवीन सिंह, हरिचरण सिंह, निफा जौनपुर के पदाधिकारी अनुज कुमार सिंह, सौरभ सिंह, अमित सिंह सहित संस्था के सक्रिय सदस्य सत्यजीत मौर्य, सद्दाम हुसैन, सौम्या सिंह, नेहा सिंह, अंकिता सिंह, अभिनव सिंह, विकास यादव, मनोज बिंद और अन्य दर्जनों रक्तदाता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति अंकिता सिंह, काव्या मोदनवाल और प्राची मोदनवाल ने दी, जिसने वातावरण को देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर कर दिया। संचालन का दायित्व डॉ. अजय तिवारी ने निभाया।
संस्था की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अभियान में आई.एम.ए. के डॉ. बी.एन. दुबे, रोहित यादव, सुरेंद्र, नागेंद्र, सचिन, राहुल, सर्वेश, और किशन का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा।
इस प्रेरणादायक आयोजन ने यह संदेश दिया कि शहीदों के सम्मान में किया गया रक्तदान न केवल उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि अनगिनत ज़िंदगियों को बचाने का संकल्प भी है।