ऐतिहासिक भरतमिलाप मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय

Share

मेले की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

पूर्वांचल लाइव/दीपक शुक्ला

रामपुर (जौनपुर)। आगामी 11 व 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक भरतमिलाप मेले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को उपजिलाधिकारी नवीन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें मेले की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, विद्युत आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा सहित सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस बार मेला क्षेत्र में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहेगी।
उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी तथा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही अग्निशमन दल, महिला सुरक्षा टीम, ट्रैफिक डायवर्जन प्लान और आपातकालीन चिकित्सा दल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अवांछनीय गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिसकर्मी पूर्ण मुस्तैदी से ड्यूटी निभाएंगे और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

विद्युत विभाग के एसडीओ मुरलीधर ने बताया कि मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विशेष टीम गठित की गई है। जर्जर तारों और खुले कनेक्शनों की जांच की जा रही है ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे।

नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने बताया कि सफाई और प्रकाश व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत पूरी तरह सक्रिय है। मेला क्षेत्र में नियमित सफाई कराई जा रही है और प्रमुख मार्गों पर एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा रही हैं।

बैठक में मौजूद सामाजिक संगठनों, व्यापारियों और नागरिकों ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए, जिन्हें प्रशासन ने गंभीरता से लिया और बेहतर आयोजन के लिए सभी से सहयोग का आग्रह किया।

धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रामपुर का भरतमिलाप मेला पूरे पूर्वांचल का एक बड़ा आकर्षण है। हर वर्ष हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचकर श्रीराम-भरत मिलन के ऐतिहासिक दृश्य के साक्षी बनते हैं।

बैठक में सुभाष जायसवाल उर्फ हिप्पी जायसवाल, राजेश गुप्ता, दीपक जायसवाल, आनंद जायसवाल, विपिन दुबे, सुजीत गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!