जौनपुर। बरसठी विकास खण्ड के हँसिया गांव मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने कहा कि सरकार आज बेरोजगारों की चिंता करके उन्हें रोजगार दे रही है। हमारा देश 2047 तक पूर्ण रूप से विकसित हो। यही प्रधानमंत्री का सपना है जो 2030 से साकार होता दिखने लगेगा। उक्त बातें विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सांसद बीपी सरोज ने हँसिया गांव में कहा। उन्होंने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का और यह सपना पूरे देश की जनता की जन भागीदारी से ही संभव हो पाएगा।आज भारत तकनीकी की क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है।सरकार की तरफ से मुक्त गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री आवास, सरकार किसानों को हर वर्ष 6 हजार किसान सम्मान निधि, लोगों को मुक्त राशन मिल रहा है।
प्रदेश सरकार ने माफिया राज खत्म कर दिया, जो गरीबो की जमीन कब्जा करके रखे थे सभी पर योगी जी का बुल्डोजर चल गया। अपराधी या जेल में है या ऊपर चले गए। वही सांसद ने मौजूद जनता व अधिकारियों कर्मचारियों को देश की एकता के लिए शपथ भी दिलाई और कहा कि हम सब मिल कर मोदी जी के सपना को साकार करेंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेन्द्र बिन्द, खण्ड विकास अधिकारी राकेश मिश्रा, स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ अजय सिंह, पूर्ति निरीक्षक राकेश यादव, एडीओ एजी सर्वेश पाल, संदीप सिंह, अम्बिका मिश्रा, संदीप सिंह पूर्व प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।