चंदवक, जौनपुर।
संवाददाता: आनंद कुमार
स्थानीय क्षेत्र के मढ़ी स्थित शंकर पार्वती मंदिर परिसर में आदिशक्ति माता गौरी दुर्गा महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कलश उठाकर पैदल यात्रा की। कलश यात्रा का नेतृत्व परम पूज्य पं. श्री रमेश पाठक (अयोध्या) ने किया।
कलश यात्रा का आयोजन
यह यात्रा शंकर पार्वती मंदिर से प्रारंभ होकर लगभग 500 मीटर की दूरी तय करते हुए दुर्गा मंदिर तक पहुंची। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया, जो सिर पर कलश रखकर परंपरागत तरीके से आगे बढ़ीं। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं और पुरुषों का उत्साह देखने लायक था।
आयोजनकर्ता और सहयोग
इस महायज्ञ का आयोजन समाजसेवी ब्रह्मदेव सिंह द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में परम पूज्य गुरु सर्वेश पाठक, रामचंद्र सिंह, राकेश सिंह, अमरनाथ सिंह और कुंदन सिंह सहित ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों का अमूल्य योगदान रहा। सभी के सहयोग से यह आयोजन पूरे क्षेत्र में एक भव्य धार्मिक आयोजन के रूप में स्थापित हुआ।
महायज्ञ की शुरुआत और आह्वान
डोभी मढ़ी गांव स्थित शंकर पार्वती मंदिर के समीप महायज्ञ की विधिवत शुरुआत हो चुकी है। इस अवसर पर हवन और पूजा-अर्चना का भी आयोजन किया गया। परम पूज्य गुरु महाराज और क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों ने श्रद्धालुओं को आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
श्रद्धालुओं से अपील
आयोजन समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से इस महायज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की है। महायज्ञ का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करना है, बल्कि क्षेत्र में सामुदायिक सहयोग और भाईचारे को भी प्रोत्साहित करना है।
यह आयोजन धार्मिक उत्साह, समर्पण और सामूहिक सहयोग का एक अद्भुत उदाहरण है, जिसने मढ़ी गांव को एक आध्यात्मिक केंद्र में परिवर्तित कर दिया है।