रिपोर्ट : दीपक शुक्ला
जौनपुर। रामपुर नगर पंचायत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर पंचायत परिसर में आयोजित समारोह में अधिशासी अधिकारी कुंवर गौरव सिंह, चेयरमैन विनोद कुमार जायसवाल एवं वरिष्ठ लिपिक मनीष कुमार मिश्रा सहित समस्त कर्मचारियों ने गांधी जी की प्रतिमा तथा शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025” के तहत नगर पंचायत के सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने स्वच्छ भारत अभियान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्हें समाज की वास्तविक रीढ़ करार दिया।
अधिशासी अधिकारी कुंवर गौरव सिंह ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है। उन्होंने जानकारी दी कि नगर पंचायत द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम भी संचालित किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया जा सके।
इस अवसर पर नगर पंचायत के सभी अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय नागरिक मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।