प्रयागराज।
हंडिया पीजी कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने बापू को नमन करते हुए स्वच्छता, सेवा और अहिंसा के मूल्यों को अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. विवेक पाण्डेय ने कहा कि गांधीजी का जीवन मूल्य-आधारित समाज की दिशा में प्रेरणास्रोत है। आज की युवा पीढ़ी को उनके विचारों को केवल समझना ही नहीं बल्कि आचरण में उतारना चाहिए। एनएसएस इसी दिशा में एक प्रभावी मंच है।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रद्युम्न सिंह ने गांधीजी के जीवन को सेवा, समर्पण और अनुशासन का प्रतीक बताते हुए कहा कि स्वयंसेवकों को चाहिए कि वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए गांधीवादी सिद्धांतों को अपनाएं। वहीं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिव शंकर ने एनएसएस की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को गांधीजी की विचारधारा से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
जयंती पर स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत मिशन को गति प्रदान की। साथ ही भाषण, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने गांधीजी के आदर्शों पर आधारित रचनात्मक प्रस्तुतियाँ दीं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक — प्रो. मुन्ना सिंह, डॉ. शिवम वर्मा, डॉ. रमेश कुमार, दीपक कुमार सिंह, डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रतीक्षा सिंह समेत अन्य शिक्षकगण, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शैलेन्द्र कुमार यादव ने प्रस्तुत किया।