प्रकृति से जुड़कर मनाया गया प्रिया मिश्रा का जन्मदिन, बनीं प्रेरणा की मिसाल

Share

जौनपुर। किसी का जन्मदिन केक काटकर और मोमबत्ती बुझाकर मनाना आम बात है, लेकिन जब जन्मदिन हरियाली और जीवनदायिनी वृक्षों को समर्पित हो, तो वह समाज के लिए एक प्रेरणा बन जाता है। कुछ ऐसा ही उदाहरण 29 अगस्त को मड़ियाहूं क्षेत्र के रामपुर नद्दी गांव में देखने को मिला।

यहाँ ग्रामीणों ने रूस (मॉस्को) में रह रही और जौनपुर की बेटी प्रिया मिश्रा का जन्मदिन बेहद खास तरीके से मनाया। रतन ओझा ने उनके नाम पर आंवले का पौधा रोपित किया और सभी ने इस पहल को “प्रकृति के साथ जीवन का उत्सव” बताया।

प्रिया मिश्रा, जो अथर्वन संस्था की आजीवन सदस्य हैं, हमेशा समाज और संस्कृति से जुड़ी रही हैं। उनके जन्मदिन पर पौधारोपण कर ग्रामीणों ने न केवल उन्हें बधाई दी, बल्कि यह संदेश भी दिया कि सच्चा उत्सव वही है जो समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए सार्थक हो।

इस मौके पर उपस्थित लोगों ने प्रिया मिश्रा के दीर्घायु और यशस्वी जीवन की कामना करते हुए मिठाइयाँ बाँटीं। आयोजन का संचालन अश्वनी तिवारी ने किया।

यह आयोजन एक सरल किंतु गहरा संदेश छोड़ गया-
“खुशियाँ तभी पूर्ण होती हैं जब वे प्रकृति और समाज दोनों के साथ बाँटी जाएँ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!