विद्यालय की ज़मीन धंसी, बरसात ने उगला 50 साल पुराना खतरनाक कुआं, बच्चों की सुरक्षा पर संकट

Share

बरसात में खुला आधी सदी पुराना राज़, विद्यालय परिसर में अचानक प्रकट हुआ गहरा कुआं

जौनपुर।
शहर के प्राथमिक विद्यालय खानपुर अकबर में बरसात ने बड़ा खतरा उजागर कर दिया है। विद्यालय परिसर की ज़मीन अचानक धंसने से एक गहरा कुआं सामने आ गया। स्थानीय लोगों के अनुसार यह कुआं करीब 50 वर्ष पहले मौजूद था, जिसे पटिया डालकर ढक दिया गया था। बरसात के पानी से पटिया टूट गई और कुआं खुलकर सबके सामने आ गया।

अचानक प्रकट हुए इस कुएं ने विद्यालय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। मासूम बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक और जिम्मेदार लोग गहरी चिंता में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कुएं को सुरक्षित नहीं किया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

विद्यालय के शिक्षकों ने संबंधित विभाग से अपील की है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुएं को तुरंत पाटकर सुरक्षित इंतज़ाम किया जाए। वहीं, इस घटना ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है और लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!