लक्ष्मणगढ़ (सीकर)। शारदीय नवरात्रि की भक्ति भावना में डूबे कस्बे में गुरुवार को दशहरे के पावन अवसर पर माँ जगदम्बे की प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन किया गया। तोदी कॉलेज स्थित जोहड़े में पहुँचे श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते और जयकारों के बीच माँ भगवती को विदाई दी।
प्रतिमा विसर्जन से पूर्व बुधवार की रात ताराचंद चेजारा के निवास पर भव्य जागरण का आयोजन हुआ। भजन गायक ताराचंद चेजारा और हरीश शर्मा ने “माँ अंबे की मूल भवानी”, “ऊंचे पहाड़ों वाली”, “ल्याया माँ थारी चुनरी” समेत एक से बढ़कर एक भक्तिगीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। ढोलक वादन पर राजकुमार शर्मा की लयबद्ध संगत ने समां बांध दिया।
जागरण की शुरुआत भगवान गणेश की वंदना से हुई और देर रात तक चली प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में ताराचंद संगीता चेजारा, पिंटू सुरेका, नवीन चेजारा, उमेश कुमावत, विकास भंडारी, सूर्यकांत शर्मा, संपत पाराशर सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।
भक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत इस आयोजन ने कस्बे में नवरात्रि की आस्था और परंपरा को नई ऊँचाई प्रदान की।