जौनपुर। सदर के लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह के चुनाव प्रचार अभियान में लगे गिरीश चन्द्र यादव “राज्य मंत्री” उत्तर प्रदेश ने लोगो के बीच जाकर क्षेत्र की जनता से भाजपा की नीतियो और केन्द्र राज्य मे चल रही जनहित कार्यो पर व्यापक प्रकाश डालते हुए भाजपा उम्मीदवार को भारी मतो से विजयी बनाने के लिए मतदान की अपील की। गौरतलब है कि यह लोकसभा का क्षेत्र बडा होने के नाते उम्मीदवार के द्वारा सब जगह पहुंच पाना मुश्किल है।इसलिए प्रचार का यह कार्य भाजपा का कार्यकर्ता होने के नाते वह भी जनसम्पर्क कर मतदान की अपील और भारी मतो से विजयी बनाने के लिए दिन -रात लगे हुए देखे जा रहे हैं। जनसंवाद करने के लिए भरेठी, कयार, चिरैयाडीह, खलीलपुर, “दोनो पूरा”, भरोठे, करौदी , वसीरपुर, धौरइल, हडही, उडली, कन्दरापुर, मनिया, इटौरी बाजार व गांव तक के बीच सघन दौरा कर जनसम्पर्क स्थापित किया। यह सभी गांव भाजपा के गढ़ माने जाते है। मुंबई महाराष्ट्र शिक्षक वेल्फेयर एशोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के0 पी0 सिंह चौहान, सेवानिवृत्त शिक्षक मुम्बई राकेश सिंह, महेन्द्र चौहान, प्रधान अमरदेव गौतम, चिरैयाडीह, उपप्रधानाचार्य देवी प्रसाद सिंह, राजकुमार सिंह, अरविंद सिंह, गजेन्द्र सिंह, अजय सिंह “प्रधान” एवं “विधायक प्रतिनिधि” राजू दादा, धर्मेंद्र मिश्रा, सत्यव्रत सिंह, रिषि सिंह, पुनीत सिंह जैसे कई निष्ठावान कार्यकर्ता अलग अलग जगहो पर जाकर कृपाशंकर सिंह को विजयी बनाने के लिए जनसम्पर्क स्थापित कर रहे हैं।जगह जगह घर घर जाकर सीधे सम्पर्क कर मतदान की अपील की। इस चुनाव के दौरान भारी संख्या में लोगो ने भाजपा के लिए मतदान करने और देश हित, जनहित, सुरक्षा आतंकवाद व गुन्डाराज अपराधो से भय मुक्त समाज का निर्माण, भारत की सुरक्षित देश की सीमाए, विकास और उल्लेखनीय कार्यकरने वाली पार्टी सबका साथ सबका विकास के मंत्र को अपनाने वाली पार्टी भाजपा, महिलाओ का विशेष ध्यान रखने वाली, अब तक के सभी चुनावी वादे समय पर पूर्ण करने वाली तथा भविष्य के कई बर्ष आगे की योजना पर काम करने वाली एकमात्र पार्टी भाजपा के विजन पर प्रकाश डाला गया। माननीय मंत्री जी के अनुसार शीघ्र ही उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह को भी आप सभी के बीच सघन सम्पर्क कराया जायेगा, यदि यह सम्भव न हुआ तो आप सभी खुद को मोदी,योगी, कृपाशंकर सिंह, गिरीश चन्द्र यादव मानकर मतदान के द्वारा विजयी बनाए। पूरे विश्व की निगाहे भारत के चुनाव पर टिकी है और परिणाम की प्रतिक्षा है। सबको पता है कि विश्व का नेतृत्व ही मोदी को करना है इसी पर लक्ष्य सभी देशो का है। शत्रु देश भी देश को अस्थिर करने के लिए षडयंत्र कर रहे है लेकिन मजबूत सरकार गठन पर सबकी निगाहे लगी है। कृपाशंकर सिंह महाराष्ट्र के लोकप्रिय नेता रहे और उत्तर भारतीय समाज को हमेशा सहयोग देकर महाराष्ट्र की धरा पर एक पहचान बनाई है। अब उन्हे जौनपुर के विकास का अवसर भाजपा ने दिया है जिससे जौनपुर पुनः पूर्वांचल मे अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर एक नई पहचान बना सके। इसके पूर्व के सांसद का कई लोग चेहरा ही नही देख सके क्योकि उनका क्षेत्रीय न तो दौरा हुआ न ही उल्लेखनीय कार्य भाजपा के कार्यकाल में सभी धर्मो का आदर हुआ। धार्मिक स्थलो का विकास, श्री राम मंदिर का निर्माण, 370 धारा हटाना, तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओ को न्याय, जल मिशन, शौचालय, आवास, गरीबो के लिए मुफ्त राशन, किसान सम्मान निधि, बिजली , रेल का आधुनिककरण, स्टेशन की नई नई इमारते ,विज्ञान क्षेत्र की उपलब्धि , करोना काल मे लोगो की सरकार की तरफ से मदद ,70 वर्षीय बुजुर्गो के लिए मुफ्त उपचार, गरीबो के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधाए , महिला आरक्षण, आरक्षण, संविधान के तहत सारे कार्य कर सबको चौका दिया है। आप सभी विपक्षियो के भ्रामक प्रचार से बचे और केन्द्र में मजबूत सरकार के गठन में अपने अमूल्य एवं शतप्रतिशत मतदान करे
विश्व की निगाहे टिकी है भारत के चुनाव पर “गिरीश चन्द्र यादव” “राज्य मंत्री”
