वरिष्ठ समाजसेवी सियाराम विश्वकर्मा का निधन, नगर में शोक की लहर

Share

जौनपुर। नगर के शेखपुर सिविल लाइंस निवासी वरिष्ठ समाजसेवी सियाराम विश्वकर्मा का लंबी बीमारी के चलते 2 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

समाजसेवा के क्षेत्र में अपने योगदान से उन्होंने एक अलग पहचान बनाई थी। सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हुए उन्होंने न केवल गरीब व वंचितों की मदद की बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, फिल्म जगत व जनहित से जुड़े कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार 3 अक्टूबर को नगर स्थित मोक्ष द्वार रामघाट पर बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों, समाजसेवियों एवं परिजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी और उनके योगदान को याद किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सियाराम विश्वकर्मा का निधन समाजसेवा के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई लंबे समय तक संभव नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!