स्थानान्तरित धनराशि अपने बैंक खाते में पाकर पीड़ित द्वारा भदोही पुलिस का किया हृदय से धन्यवाद
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। जनपद में हो रहें साइबर अपराध की रोकथाम हेतु डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना को निर्देशित किया गया कि किसी पीड़ित व्यक्ति के साथ हुए धोखाधड़ी या सोशल साइट के दुरुपयोग पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में आवेदक कमलाशंकर यादव निवासी बड़वापुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही द्वारा जनसुनवाई के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया गया कि 15.03.2024 को युपीआई के माध्यम से ₹60,000/- अवैध तरीके से स्थानान्तरित करवा लिया गया है। साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फ्रॉड व्यक्ति के स्थानीय थाना से सम्पर्क कर, सम्बन्धित बैंक खाता में निकासी पर रोक लगवाते हुए कुल-₹49,000/- पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराया गया। पीड़ित द्वारा अपने खाते से फ्रॉड की गई धनराशि को वापस पाकर पुलिस अधीक्षक भदोही व साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भदोही पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। साइबर क्राइम के शिकार हो जाने पर साइबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 व जनपद की साइबर क्राइम सेल/थाना से तत्काल संम्पर्क करें, जिससे समय रहते आपकी सहायता कर फ्राड तरीके से गयी धनराशि को वापस कराया जा सकें। साइबर क्राइम पुलिस टीम में निरी0 श्याम बहादुर यादव प्रभारी साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद भदोही, का0 कन्हैया कुमार सिंह व म0का0 शालिनी सिंह साइबर क्राइम पुलिस थाना भदोही रही।