बरसठी पुलिस की बड़ी कामयाबी
संवाददाता वेद प्रकाश शुक्ला
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चल रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत बरसठी पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली। लंबे समय से फरार चल रहे नकबजनी प्रकरण के वांछित अभियुक्त को पुलिस टीम ने दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान राजेश बनवासी उर्फ मेटी उर्फ विनोद (उम्र लगभग 22 वर्ष) पुत्र कैलाश बनवासी, निवासी ग्राम उतिराई थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मु0अ0सं0 164/2025, धारा-305(ए), 331(4), 317(2) बीएनएस, थाना बरसठी में मुकदमा दर्ज है।
ज्ञात हो कि 20 अगस्त 2025 को बड़ेरी बाजार स्थित एक मकान में नकबजनी की घटना हुई थी। इस मामले में अब तक पुलिस 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है और मंगलवार को हुई गिरफ्तारी के साथ यह संख्या 15 तक पहुँच गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में बनी टीम – उपनिरीक्षक विनोद कुमार चतुर्वेदी और हेड कांस्टेबल विजयशंकर ने छापेमारी कर अभियुक्त को हिरासत में लिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।