मिशन शक्ति 5.0 के तहत पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता

Share

नाबालिग छात्रा को परिवार से मिलाया, शिक्षा जारी रखने पर कराया सहमति

रिपोर्ट अशोक विश्वकर्मा

आजमगढ़। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत थाना गंभीरपुर पुलिस की महिला हेल्प डेस्क ने एक नाबालिग छात्रा के प्रकरण में त्वरित और संवेदनशील पहल कर सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

धरनीपुर विषया निवासी मुद्रीका देवी की नाबालिग बेटी उजाला यादव अपनी माँ से नाराज़ होकर अपने सहपाठी करण यादव पुत्र अखिलेश यादव के घर पहुँच गई और वहीं रहने तथा विवाह करने की ज़िद करने लगी। मामला महिला हेल्प डेस्क के संज्ञान में आते ही टीम सक्रिय हुई और दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया-बुझाया। तत्पश्चात उजाला को सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

गौरतलब है कि परिजनों ने बेटी के इस व्यवहार के कारण उसकी पढ़ाई-लिखाई बंद कर दी थी और स्कूल जाने पर रोक लगा दी थी। महिला हेल्प डेस्क की टीम ने संवेदनशील पहल करते हुए परिवार को समझाया कि बच्ची की शिक्षा न रुके। पुलिस की समझाइश के बाद परिजनों ने पुनः उजाला को स्कूल भेजने पर सहमति जताई।

आज उजाला अपने परिवार के साथ खुश है और नियमित रूप से विद्यालय भी जा रही है। इस कार्यवाही से न केवल परिवार का विश्वास बहाल हुआ, बल्कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की भावना को भी गंभीरपुर पुलिस ने सार्थक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!