पूर्वांचल लाइफ पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज नगर के एक युवा ई-रिक्शा चालक के अचानक लापता हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उसका रिक्शा, कपड़े और मोबाइल नदी के पुलिया के पास संदिग्ध हालत में मिलने से परिजनों व स्थानीय लोगों में अनहोनी की आशंका गहरा गई है।
जानकारी के अनुसार नगर के पुराना चौक निवासी 25 वर्षीय अंकुश अग्रहरि उर्फ़ जैकी पुत्र अशोक अग्रहरि रविवार की शाम रोज़ की तरह अपना ई-रिक्शा लेकर सवारी खोजने निकला था। लेकिन देर रात तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे और उसकी तलाश शुरू की।
सोमवार की शाम क़रीब पांच बजे सूचना मिली कि एक ई-रिक्शा अम्बारी पुलिस चौकी क्षेत्र के शैदपुर बिसेखा स्थित नदी के पुलिया के पास लावारिस हालत में खड़ा है। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे तो वहां अंकुश का ई-रिक्शा, उसकी पैंट-शर्ट, मोबाइल और कुछ पैसे बरामद हुए, लेकिन चालक का कहीं कोई पता नहीं चला।
घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और रिक्शे को कब्ज़े में लेकर कोतवाली ले आई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, वहीं परिवारजन किसी गंभीर अनहोनी की आशंका से व्याकुल हैं।