मतदान कार्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित कार्मिकों को प्रशिक्षण का मिला एक और मौका
जौनपुर। जनपद में मतदान कार्मिक पीठासीन अधिकारी प्रथम मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण टीडी इंटर कॉलेज जौनपुर में हुआ संपन्न। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुपस्थित कार्मिकों को एक और अवसर प्रदान करते हुए प्रशिक्षण में अब तक अनुपस्थित समस्त कार्मिकों को दिनांक 20 अप्रैल 2024 को टी0डी0 इंटर कॉलेज में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। अन्यथा अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत विधिक कार्यवाही करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। आज अंतिम दिन प्रशिक्षण स्थल तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में प्रथम एवं द्वितीय पाली में कुल 2294 कार्मिको का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था । मतदान कार्मिकों को 27 कक्षों में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण संपन्न कराया गया। प्रथम पाली में कुल 15 व द्वितीय पाली में 19 कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के 18 कार्मिक, जिला विद्यालय निरीक्षक के 10 कार्मिक, डाइट, जिला अल्पसंख्यक, शारदा सहायक खंड 36, होम्योपैथिक, उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामीण बैंक, कृषि विभाग के एक एक कार्मिक अनुपस्थित रहे।